उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जाली नोट का कारोबार करने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. जहां से जाली नोटों की तस्करी में समाजवादी पार्टी के नेता सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.जानकारी के मुताबिक सामाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव रफी खान उर्फ बबलू गैंग का मास्टरमाइंड है. रफी खान का नेपाल-यूपी-बिहार व सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट कारोबार का नेटवर्क था.
पकड़े गए 10 आरोपियों में नौशाद खान भी समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष बताया जा रहा है. पकड़े गए सभी 10 आरोपियों की पहचान औरंगजेब, मोहम्मद रफी, नौशाद खान, परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी, शेख जमालुद्दीन, नियाजउद्दीन उर्फ मुन्ना, रेहान खान उर्फ सद्दाम, मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू खान, हाशिम खान, और सिराज हशमती के रूप में की गई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बिहार के सिवान का रहने वाला जितेंद्र यादव और गोपालगंज का मनीष कुमार व कमरुद्दीन समेत 4 अभी भी फरार हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके, इसके लिए गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने दावा करते हुए कहा कि फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
5.62 लाख नकली नोट भी बरामद
जाली नोटों के कारोबार करने वाले 10 शातिर गिरफ्तार अभियुक्त जेल जाते हुए- #UPPolice #kushinagar pic.twitter.com/NBKECpBbOs
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) September 23, 2024
पुलिस के मुताबिक स्कैनर और प्रिंटर की मदद से समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद रफ़ीक खान उर्फ बबलू की सरपरस्ती में ही जाली नोट का कारोबार नेपाल के रास्ते किया जाता था.
कुशीनगर के तमकुहीराज थानाक्षेत्र से पुलिस ने 5.62 लाख के नकली नोट, 1.10लाख के असली नोट और 3000 नेपाली मुद्रा के साथ 10 देसी तमंचा, 4 सुतली बम, 2 नेपाली सिम समेत 26 फर्जी दस्तावेजों पर खरीदे गए सिम भी बरामद किया है.