Left Banner
Right Banner

दमोह सड़क हादसे में गई 9 लोगों की जान, मरने वाले सभी एक ही परिवार के

मध्य प्रदेश : दमोह में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ था. इसमें अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हुई है. दोनों का जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था.

दमोह के समन्ना में मंगलवार को एक ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई थी. इस दुर्घटना में घटनास्थल पर 7 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं एक घायल की जबलपुर जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी.

बुधवार की सुबह  घायल एक और बच्चे की मौत जबलपुर मेडिकल कॉलेज में हो गई. इसके साथ ही हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है.

हादसे के बाद एंबुलेंस के जरिए तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला मरीज अभी भी जींदगी और मौत का संघर्ष कर रही है.

बताया जाता है कि एक ऑटो में 10 लोग सवार थे. इनमें से नौ की मौत हो चुकी है. सभी दमोह से बांदकपुर धाम दर्शन को जा रहे थे. मरने वाले सभी लोग एक ही गुप्ता परिवार के थे. आज सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शराबी ट्रक ड्राइवर ने ले ली नौ की जान

ऑटो को एक ट्रक ने कुचल दिया था. मौके से चालक को पकड़ लिया गया था. वह शराब के नशे में धुत था. 22 साल का आरोपी ट्रक ड्राइवर नीरज सिंह लोधी जुझारपुर बक्सवाहा, जिला छतरपुर का बताया जा रहा है. ट्रक चालक मौके पर काफी शराब के नशे में था.पुलिस उसे पकड़कर जिला अस्पताल लेकर आई थी. उससे पूछताछ करने का प्रयास किया जा रहा था.

 

Advertisements
Advertisement