उत्तर प्रदेश के बिजनौर से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक कब्रिस्तान में दफन मौलवी के शव को कब्र से बाहर निकालकर उसका सिर काट लिया गया. गांववालों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. इस घटना को लेकर गांव में तनाव है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कब्रिस्तान में एहतियातन पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना हल्दौर थाना क्षेत्र के खारी गांव की है. गांव का एक युवक कब्रिस्तान की तरफ घूम रहा था, तभी उसने देखा कि कब्रिस्तान में एक कब्र की मिट्टी खुदी हुई है. जब वह पास गया तो देखा कि कब्र से लाश बाहर है और उसका सिर गायब है. इसके बाद युवक ने गांववालों को सूचना दी. सूचना पर कब्रिस्तान में भीड़ जमा हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कब्रिस्तान पहुंची पुलिस
सूचना पर क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जो कब्र खुदी हुई है, वह कारी सईफुरहमान की है. इनकी 25 जुलाई 2024 को मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि लाश की गर्दन काटी गई है. आशंका जताई जा रही है कि तांत्रिक विद्या के लिए किसी ने इस तरह की हरकत की है. दाढ़ी के बाल लाश की छाती पर रखे गए थे. वहां केले के पत्ते में लिपटी लौकी मिली. वहीं पर इत्र की शीशी, मांस और एक जानवर के कांटे भी रखे मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है और जांच के लिए भेजा है.
क्या बोले एसपी?
पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई ने बताया कि तीन टीमें बना कर गहनता से तफ्तीश कराई जा रही है. लाश के साथ जिसने भी छेड़छाड़ की है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. एहतियातन गांव में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. साथ ही कब्रिस्तान के पास दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है. कारी सैफुरहर्मान के पुत्र फैजान ने हल्दौर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है.