लंबे समय ले DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे. बीते दिनों कई ऐसे वीडियो आए जिसमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता दिखा तो कोई रील्स बनाने के लिए फालतू हरकतें करता. कई बार सीट को लेकर भी झगड़े होते हैं. लेकिन ताजा मामला थोड़ा ज्यादा ही अजीब है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऋषिका गुप्ता ने दिल्ली मेट्रो में उनके साथ हुई एक दुखद घटना के बारे में एक एक्स पोस्ट शेयर की. उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली मेट्रो के भीतर एक शख्स ने उनके कपड़ों पर तंबाकू थूक दिया. ऋषिका ने घटना के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर किया तो इसपर तेजी से लोगों के रिएक्शन आने लगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अपने पोस्ट में, गुप्ता ने बताया कि कैसे एस्केलेटर पर उनके पीछे चल रहे एक आदमी ने उन पर तंबाकू थूक दिया, जिससे वह हैरान रह गईं. ऋषिका ने कहा- उसने ऐसा क्यों किया ये मेरी समझ से परे है . ऋषिका ने शख्स की तस्वीर भी शेयर की और इस तरह के व्यवहार को लेकर जागरूकता बढ़ाने की मांग की. उन्होंने उम्मीद जताई कि किसी अन्य महिला को इस तरह की पीड़ा नहीं झेलनी पड़ेगी.
उन्होंने कहा- सबसे बुरी बात यह है कि उसे अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं था. एक फॉलो- अप पोस्ट में ऋषिका ने अपनी जींस की एक फोटो शेयर की जिसपर शख्स ने तंबाकू थूका हुआ था. ऋषिका गुप्ता की पोस्ट को 1.1 मिलियन से अधिक बार देखा गया, जिसमें कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया. कुछ लोगों ने कहा दिल्ली मेट्रो तंबाकू मुक्त क्षेत्र है और इस शर्मनाक कृत्य के लिए उस व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए था.