मरियम टोली में जंबो का जानलेवा हमला, एक की मौत एक की हालत गंभीर, आगडीह में दहशत

जशपुर: आगडीह के मरियम टोली में हाथी के हमले में एक गांव वाले की मौत हो गई. हाथी के हमले में एक ग्रामीण की हालत गंभीर है. जख्मी गांववाले को अंबिकापुर इलाज के लिए भेजा गया है. गांव वालों का कहना है कि दल से बिछड़ा हाथी इलाके में घूम रहा है. जशपुर वन विभाग की टीम लगातार दल से बिछड़े हाथी को वापस जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रही है. गांव वालों का कहना है कि गांव के दो युवक आसित तिग्गा और अरविंद किस्पोट्टा गांव के पास खड़े थे तभी हाथी ने उनपर हमला बोल दिया. आसित तिग्गा की मौके पर ही मौत हो गई जबकी अनिल को लोगों ने बचा लिया.

हाथी के हमले में एक की मौत, एक जख्मी: डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि हाथी ने मरियम टोला के पास हमला कर दिया. हाथी के हमले में एक की मौत हो गई जबकी एक जख्मी है. हाथी को भगाने की हम लगातार कोशिश कर रहे हैं. जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए तत्काल अंबिकापुर रेफर किया गया है. हाथी दल से बिछड़ा हुआ है लिहाजा वो ज्यादा आक्रामक है. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द हाथी को इलाके से दूर कर जंगल की ओर खदेड़ा जाए. लोगों को भी हाथी से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.

सरगुजा है हाथी प्रभावित संभाग: सरगुजा संभाग के भीतर आने वाला जशपुर जिला हाथी प्रभावित जिला रहा है. जशपुर के जंगल में बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी रहती है. झारखंड की सीमा से लगने के चलते अक्सर हाथियों का झुंड झारखंड के गुमला से होता हुआ जशपुर में प्रवेश करता है. दल से बिछड़े हुए हाथी अक्सर गांव वालों को गुस्से में आकर निशाना बनाते हैं. वन विभाग की टीम लगातार लोगों को ये निर्देश देती रहती है कि गुस्सैल हाथी से दूरी बनाकर रखें. हाथी की मौजूदगी की खबर तुरंत वन विभाग की टीम को दें.

Advertisements
Advertisement