तेलंगाना CM ने कहा- KCR चाहें फांसी लगाकर मर जाएं, बोले- मैं किसानों का 2 लाख रुपए का कर्जा माफ जरूर करूंगा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 23 अप्रैल को कहा, ”भले ही KCR अपने फार्म हाउस में फांसी लगाकर मर जाएं, मैं 15 अगस्त तक किसानों का कर्ज माफ कर दूंगा.”

Advertisement

राव बुधवार (24 अप्रैल) से विशेष बस से राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए अभियान शुरू करेंगे. दरअसल, रेवंत रेड्डी कोडंगल विधानसभा क्षेत्र में बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने 15 अगस्त तक किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की बात कही.

रेड्डी ने दो दिन पहले भोगिंर में भी यही बात दोहराई थी, जिस पर केसीआर के भतीजे टी हरीश राव ने पूछा था कि यदि रेवंत अपना वादा पूरा नहीं कर पाते हैं तो क्या वे इस्तीफा देंगे. वहीं, रेवंत का कहना है कि अगर वे अपना वादा निभाते हैं तो क्या KCR अपनी पार्टी भंग कर देंगे.

रेवंत ने कोडंगल में कहा कि आपके (टी हरीश राव) चाचा (KCR) आपसे बेहतर जानते हैं कि रेवंत जो कहते हैं वह करते हैं और अपनी बात रखते हैं.”

यह पहली बार नहीं है जब रेवंत ने KCR को फांसी देने की बात की हो. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि जिस तरह से केसीआर और उनके बेटे ने कथित तौर पर हैदराबाद में रियल एस्टेट को लूटा है, उसके लिए उन्हें फांसी देना गलत नहीं होगा.

6 अप्रैल को जब राहुल गांधी की हैदराबाद में जनसभा थी तब KCR पर हमला करते हुए रेड्डी ने कहा था कि वे केसीआर को जेल भेज देंगे. चेरलापल्ली में राव के लिए 2BHK भी बनाएंगे ताकि वह अपने परिवार के साथ आराम कर सकें.

Advertisements