‘US में पैसा तो है लेकिन भारत…’, अमेरिकी महिला ने बताया कैसे बेहतर है इंडिया

भारत में बड़ी संख्या में लोगों का मानना होता है कि भारत की तुलना में अमेरिका या इंग्लैंड में जिंदगी ज्यादा आसान और खूबसूरत है. छोटे शहरों के लोग अगर दूसरे देश में जाकर सैटल हो जाएं तो वापस आने पर उन्हें थोड़ी ज्यादा ही इज्जत मिलती है. लेकिन 2 सालों से अपने परिवार के साथ भारत में रह रही एक अमेरिकी महिला ने जो बताया वह कुछ अलग था.

क्रिस्टेन फिचर ने अमेरिका से भारत में शिफ्ट होने के अपने कारण के बारे में एक वीडियो में विस्तार से बताया. उनका मानना ​​है कि भारत उनके अमेरिकी के घर की तुलना में बेटर लाइफ क्वालिटी देता है.

उन्होंने कहा- लोग मुझसे अकसर एक ही सवाल पूछते हैं कि आखिर मैं अमेरिका छोड़कर भारत क्यों आई. इन देशों के बारे में लोगों के मन में अक्सर अलग सोच होती है लेकिन सच ये कि अमेरिका में लोग सोशली आइसोलेटेड होते हैं. बेशक अमेरिका बहुत खूबसूरत है और में वहीं पली बढ़ी हूं लेकिन वहां हर कोई अपने बारे में सोचता है. मुझे लगता है कि मेरे बच्चे भारत में अधिक सफल जीवन और भविष्य के लिए तैयार हो रहे हैं. उनके पास इतना समृद्ध जीवन, अनुभव और समुदाय होगा जो उन्हें अमेरिका में कभी नहीं मिला होगा.

उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि जहां अमेरिका पैसा कमाने पर केंद्रित लोगों को अट्रैक्ट कर सकता है वहीं भारत पर्सनल डेवलप्मेंट और अधिक सार्थक अस्तित्व की तलाश करने वालों के लिए अच्छा लाइफस्टाइल दे सकता है. फिचर के वीडियो पर ढेर सारे कमेंट आए. कुछ लोग उनकी बात से सहमत थे तो कुछ बिलकुल उलट.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kristen Fischer (@kristenfischer3)

एक ने लिखा -‘अमेरिका में पैसा कमाना आसान नहीं है. अमेरिका में रहने की लागत बहुत अधिक है. भारत में पर्चेजिंग पावर अमेरिका की तुलना में कहीं बेहतर है, और भारत में विभिन्न सामाजिक-आर्थिक बैकग्राउंड वाले लोग एकजुट होकर रहते हैं.’एक ने कहा – भारत में महिलाएं सेफ नहीं हैं तो दूसरे ने कहा- वह तो अमेरिका में भी नहीं हैं.

वहीं एक विदेशी शख्स ने कमेंट किया ‘बिल्कुल सही कहा. मैं एक तिब्बती हूं, भारत में जन्मा और पला-बढ़ा हूं, लेकिन अब मैं एक डच नागरिक हूं. जब मैं भारत में था, तो मेरा जीवन मेरे दिमाग और स्वास्थ्य के मामले में काफी बेहतर था. आप कभी भी अकेलापन महसूस नहीं करते. मैं अगले साल भारत वापस जाने की सोच रहा हूं!’ एक यूजर ने कहा- ‘मैं आपसे सहमत हूं. दस साल तक अमेरिका में रहने के बावजूद मुझे यहां कभी भी घर जैसा महसूस नहीं हुआ. घर हमेशा भारत ही रहेगा.’

बता दें कि स्काईफिश डेवलपमेंट में कंटेंट क्रिएटर क्रिस्टन फिशर दो साल से दिल्ली अपने परिवार के साथ रह रही हैं. उनका इंस्टाग्राम पेज, जिस पर 58,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, भारत में उनके जीवन की प्यारी झलकियां दिखाता है.

Advertisements
Advertisement