Left Banner
Right Banner

महिला कर रही थी सड़क दुर्घटना की Live रिपोर्टिंग, कैमरे पर आकर नाचने लगा शख्स, VIDEO

कुछ लोग चर्चा में आने या वायरल होने के लिए कुछ भी करते हैं. वह न समय देखते हैं और न ही जगह बस कैमरा और मोबाइल देखते ही नाचना गाना शुरू कर देते हैं. हाल में एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने ऐसा करते हुए हद ही पार कर दी. ब्राज़ीलियाई सिंगर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एमसी लिविन्हो ने 21 सितंबर को पिराई ने रियो डी जनेरियो में एक बस दुर्घटना के दौरान जो किया उससे वह विवादों में आ गए.

दरअसल यहां एक भयंकर बस एक्सिडेंट हुआ था. ब्राजीलियाई अमेरिकी फ़ुटबॉल टीम कोरीटिबा क्रोकोडाइल्स की बस पलट गई थी और इस दुर्घटना में 3 खिलाड़ियों की मौत भी हो गई थी. ऐसे में एक न्यूज चैनल से आई रिपोर्टर हादसे का लाइव कवरेज कर रही थी. वह लोगों को हादसे की गंभीरता के बारे में बता ही रही थी कि पीछे से आए एमसी लिविन्हो ने कैमरा देखकर रिपोर्टर के पीछे नाचना शुरू कर दिया.

वीडियो से समझ आ रहा है कि शायद कैमरा पर्सन ने उसे ऐसा न करने को कहा भी लेकिन वह नहीं माना. उसने अजीब से एक्सप्रेशन दिए और फिर नाचने लगा. रिपोर्टर को अपने पीछे हो रही हरकत का जरा भी अंदाजा नहीं हो सका.

 

जैसा कि पत्रकार इसाबेला कैंपोस ने दिल दहला देने वाली दुर्घटना पर रिपोर्ट शुरू की, लिविन्हो ने मुस्कुराते हुए फ्रेम में दौड़कर और उसके पीछे डांस करना शुरू कर दिया. यह फुटेज तेजी से वायरल हो गया, जिससे सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए. इंटरनेट यूजर्स ने लिविन्हो की आलोचना की और इसे पीड़ितों और उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति कठोर और अपमानजनक बताया.

बढ़ती आलोचना को शांत करने के लिए लिविन्हो ने सोशल मीडिया पर आधे-अधूरे मन से माफी मांगने वाला वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में, उन्होंने दुर्घटना से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ह8ी उसने कहा- हर कोई कह रहा था कि दुर्घटना हो गई थी और हम यहां ट्रैफ़िक में फंस गए थे. हमें नहीं पता था कि कोई दुर्घटना घटी है?

Advertisements
Advertisement