Left Banner
Right Banner

रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 2 महिलाओं को किया गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर में जिस्मफरोशी का मामला सामने आया है। पुलिस ने देहव्यापार मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि लड़की से ये दोनों महिलाएं जिस्मफरोशी कराया करती थी. पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक लड़की को महिलाएं खुद ही ग्राहकों के पास ले जाया करती थी.

जिस लड़की के जरिये सेक्स रैकेट का संचालन ये महिलाएं कर रही थी, वो मानसिक रुप से कमजोर बतायी जा रही है. पुलिस दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को इस मामले में अन्य जानकारी भी मिल सकती है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि महिलाएं नाबालिग को अलग-अलग जगह ले जाकर देह व्यापार कराती थी.

आरोपियों के खिलाफ अपरहण, नाबालिग को देह व्यापार के लिए सप्लाई करने समेत पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी महिलाओं से पूछताछ कर रही है. पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement