शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, घुटनों तक पानी में चलकर स्कूल जा रहे बच्चे

Uttar Pradesh: अमेठी में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई, जहाँ जान जोखिम में डालकर बच्चे स्कूल जाने को मजबूर है. जहाँ चारों तरफ पानी से घिरे प्राथमिक विद्यालय में घुटनो तक पानी मे चलकर बच्चे स्कूल जा रहे है. बच्चों को जहां जहरीले जीव जंतुओं का खतरा है तो स्कूल के ऊपर से गुजरे हाई टेंशन लाइन हादसे को दावत दे रही है.

दरअसल यह पूरा मामला जामो ब्लॉक के बरेहटी गांव स्थित पूरे उदित प्राथमिक विद्यालय का है जहां कुछ दिन पहले हुई जोरदार बारिश से पूरा प्राथमिक विद्यालय तालाब में तब्दील हो गया है. बीच में प्राथमिक विद्यालय और उसके चारों तरफ पानी ही पानी भरा है जिससे बच्चों को स्कूल जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे घुटनों तक पानी में चलकर स्कूल जा रहे हैं जिससे जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना हुआ है. इसके साथ ही स्कूल के ऊपर हाई टेंशन लाइन गुजरी है जो कभी भी हादसों का कारण बन सकती है.

विद्यालय प्रशासन द्वारा कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र भी लिखा था. बावजूद उसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पूरे मामले पर बीएसए संजय तिवारी ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से विद्यालय में जल भराव हुआ है. विद्यालय थोड़ा नीचे है और बगल में ही तालाब है जिससे पानी जमा हुआ है. बीडीओ और एडीओ पंचायत को सूचना दी गई है बीईओ को भी लगाया गया है जल्द ही पानी की निकासी करवा दी जाएगी. आज विद्यालय चल रहा है और विद्यालय में मध्यान भोजन भी बना था.

Advertisements
Advertisement