Left Banner
Right Banner

गांधी जयंती पर CM मोहन यादव देंगे विकास की सौगात, सफाई मित्रों के खाते में ट्रांसफर होंगे ₹69 लाख, PM मोदी भी जुड़ेंगे

आज राष्ट्रपति महात्ममा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वच्छता पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में विकास की अनेक सौगात देंगे साथ ही साथ साथ सफाई मित्रों को भी सम्मानित करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली शामिल होंगे. इस दौरान 685 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया जायेगा.

यह कार्यक्रम भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेन्शन सेंटर में संपन्न होगा. गांधी जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम सुबह दस बजे आयोजित किया जायेगा. इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान के संबंध में अपने संदेश भी देंगे. मध्य प्रदेश सरकार राज्य में स्वच्छता मिशन की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेगी.

सफाई मित्रों के खाते में ट्रांसफर होंगे रुपये

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस दौरान सफाई मित्रों को भी सौगात देंगे. राज्य सरकार 2314 सफाई मित्रों के खातों में 69 लाख 42 हजार रूपये ट्रांसफर करेगी.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में नगर पालिक निगम उज्जैन को थ्री स्टार रेटिंग प्राप्त करने पर उज्जैन के 2314 सफाई मित्रों को सिंगल क्लिक से 69 लाख 42 हजार रूपये ट्रांसफर करेंगे.

नगरपालिका अधिकारी भी होंगे सम्मानित

स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भी सम्मानित किया जायेगा.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल नगर निगम के 43.39 करोड़ रूपये के उपकरणों एवं विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे.

Advertisements
Advertisement