‘सावरकर ब्राह्मण थे लेकिन गोमांस खाते थे…’, कर्नाटक के इस मंत्री के दावे पर मचा बवाल

कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडुराव ने ऐसा दावा किया है, जिसको लेकर देश की सियासत में बवाल मच गया है. गुंडुराव ने कहा है कि वीर सावरकर ब्राह्मण थे लेकिन गोमांस खाते थे. उन्होंने कभी गोहत्या का विरोध नहीं किया. इस विषय पर वह काफी मॉर्डन थे. एक तरफ उनकी सोच कट्टरवादी थी तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने आधुनिकता को भी अपनाया.

सावरकर को लेकर कुछ लोगों का ये भी कहते हैं कि ब्राह्मण होने के नाते वे खुलेआम मांस खाते थे और इसका प्रचार भी करते थे. इस दौरान मंत्री दिनेश गुंडुराव ने महात्मा गांधी और अली जिन्ना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गांधी हिंदू सांस्कृतिक रूढ़िवाद में गहरी आस्था रखने वाले कट्टर शाकाहारी थे. वह अपने दृष्टिकोण में एक लोकतांत्रिक व्यक्ति थे.

वहीं, उन्होंने जिन्ना को लेकर कहा कि वह कभी कट्टरपंथी नहीं थे, लेकिन सावरकर थे. कुछ लोगों का यह भी दावा था कि वह सूअर का मांस खाते थे. हालांकि, बाद में वह मुसलमानों के लिए एक आइकन बन गए.

कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडूराव के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है. भारत वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले वीर सावरकर से कांग्रेस ने कभी कुछ नहीं सीखा. अनुच्छेद 370 कांग्रेस पार्टी द्वारा दिया गया था. यह जवाहरलाल नेहरू की गलती थी और हजारों लोग मारे गए.

उन्होंने वीर सावरकर का अपमान करके यह दिखाया है कि वे कांग्रेस के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान नहीं करते हैं सरकार, पाठ्य पुस्तकों में सरदार भगत सिंह को अलगाववादी कहा गया. देश को तोड़ने वालों को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराकर राहुल गांधी ‘टुकड़े-टुकड़े’ की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं और वह बोलने वाले ‘आधुनिक जिन्ना’ हैं विदेश में देश की बुराई.

Advertisements
Advertisement