सुकमा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, माओवादियों के कोर इलाके में ऑपरेशन

सुकमा : छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंतलनार थाना क्षेत्र के बोत्तालंका और इरापल्ली के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों और माओवादियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने कई माओवादियों को गोली लगने का दावा किया है.

जवानों के ऊपर BGL से किया हमला : सुकमा पुलिस के मुताबिक माओवादियों ने जवानों के ऊपर BGL से हमला किया है. हालांकि जवानों को किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंची है. यह मुठभेड़ सुबह 8 बजे के करीब हुई. रुक रुक कर लंबे समय तक यह मुठभेड़ चली. जवान अब भी घटना स्थल पर मौजूद हैं. घटना स्थल में बारीकी से सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.सुकमा एसपी किरण चव्हान ने कहा है कि जवानों के लौटने पर इस मुठभेड़ को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

चिंतलनार क्षेत्र के जंगलों में नक्सल मुठभेड़ : चिंतलनार थाना क्षेत्र के बोत्तालंका और इरापल्ली के जंगल को नक्सलियों की बटालियन का सबसे मजबूत इलाका कहा जाता है. यहां हमेशा नक्सल बटालियन की मौजूदगी रहती है. वहां माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पहुंची और नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है.

सुकमा सीआरपीएफ डीआईजी आनंद और कोंटा सीआरपीएफ डीआईजी सूरजपाल वर्मा लगातार जवानों से संपर्क बनाए हुए हैं. : किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा

कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के कोर इलाके में जवानों का ऑपरेशन चल रहा है. सुबह से ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवान नक्सलियों का मुकाबला कर रहे हैं. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर है.

Advertisements
Advertisement