नए क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकेगा कोटक महिंद्रा बैंक, ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग पर भी रोक

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने का निर्देश दिया. इसके साथ ही ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

बैंक पर ये प्रतिबंध लगाने का कारण बताते हुए RBI ने कहा कि 2022 और 2023 के बीच उसने पर्याप्त आईटी इंफ्रास्टक्चर नहीं होने को लेकर बैंक को अपनी चिंता जताई थी, लेकिन बैंक इन कमियों को दूर करने में लगातार विफल रहा.

बैकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 35A की तहत RBI ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ यह कार्रवाई की है. हालांकि, जो लोग बैंक के पहले से ग्राहक है उन्हें पहले की तरह सभी सर्विसेज मिलती रहेंगी.

*49 लाख से ज्यादा लोगों के पास कोटक का क्रेडिट कार्ड*

• कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के अनुसार उसकी देशभर में 1,780 से ज्यादा ब्रांच हैं और 4.12 करोड़ ग्राहक हैं.

• 49 लाख से ज्यादा लोग बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके 28 लाख से ज्यादा डेबिट कार्ड एक्टिव हैं.

• 1 लाख से ज्यादा कर्मचारी बैंक में काम करते हैं. 3.61 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा राशि बैंक में जमा हैं.

Advertisements
Advertisement