उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी जिले में पार्क में लड़की से छेडछाड़ का मामला सामने आया है. सदर कोतवाली क्षेत्र के एक पार्क में अपनी सहेलियों संग घूमने आई छात्रा से पांच मनचलों ने छेड़छाड़ की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि कोचिंग से पढ़कर वापस अपने घर जा रही छात्रा सहेलियों संग शहर के कंपनी बाग पार्क में घूमने गई जहां पहले से मौजूद लड़कों ने उसे छेड़ना शुरू कर दिया. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तभी मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है कि कैसे एक छात्रा के साथ पांच मनचले बहस कर रहे हैं और छात्रा उनका विरोध कर रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. जांच के दौरान सभी मनचले नाबालिग पाए गए. इसको लेकर लखीमपुर के सीओ रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था.
रमेश कुमार ने आगे बताया कि लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी. पीड़िता का पता लगाया गया तो लड़की ने बताया कि वह कोचिंग पढ़कर आ रही थी और पार्क में थोड़ी देर के लिए बैठे गई. इसके बाद वहां कुछ लड़के आकर बैठ गए और अभद्र कॉमेंट करने लगे.
पीड़िता ने कहा कि जब उसने इसका विरोध किया तो विवाद शुरू हो गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों को पकड़ लिया है. चूंकि सभी आरोपी नाबालिग हैं इसलिए पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई में जुटी हुई है.