इटावा: झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी, युवक ने की आत्महत्या, पांच गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश :  इटावा में एक युवक को धमकी देना इस कदर महंगा पड़ गया है कि उसने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उसने पूरे मामले की जानकारी दी. वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

झूठे मुकदमे में फसाने की दी गई थी धमकी

इटावा जिले में 3 सितंबर 2024 को लवेदी थाने में वादी के भाई धर्मेंद्र सिंह के द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था. जिसमे बताया गया था कि मेरे भाई देवेंद्र सिंह के द्वारा विपक्षीगण गौरव मिश्रा को 6,50,000 उधार के तौर पर डेढ़ साल पहले दिए थे. देवेंद्र ने अपने उधार के रुपए गौरव मिश्रा से वापस मांगे तो गौरव मिश्रा समेत पांच लोगों के द्वारा मेरे भाई को बलात्कार के मामले में फंसा देने की धमकी दी गई और गाली गलौज की गई. जिसके बाद मेरे भाई ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए आत्महत्या कर ली.

अपराधिक सूचना पर पांच को पुलिस ने पकड़ा

युवक के द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. पुलिस इस मामले में जुड़े अभियुक्तों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही थी. तभी पुलिस को अपराधी सूचना मिली कि देवेंद्र सिंह के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त लखना नवादा रोड पर नगला तिवारी के पास तिराहे पर मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पर दो अभियुक्त और तीन अभियुक्ता को गिरफ्तार करने का काम किया गया. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ 352/351(3)/316/108 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेजा गया.

Advertisements
Advertisement