काम नहीं हुआ तो भगवान से नाराज हो गया भक्त, तोड़ी शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक सनकी भक्त ने भगवान की मूर्तियों को खंडित कर दिया है. सनकी भक्त ने गुरुवार को जहां पहले बरुखेड़ा के प्राचीन मंदिर में शिवलिंग को नुकसान पहुंचाते हुए खंडित कर दिया है. वहीं, शुक्रवार की सुबह सनकी भक्त ने हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया. गांव वालों के भारी आक्रोश के बाद पुलिस ने सनकी भक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

परेशान था सनकी भक्त

लोगों के भारी विरोध के बाद मौके पर तहसीलदार और पुलिस पहुंची. जिन्होंने मामले में कार्रवाई करते हुए सनकी भक्त को गांव वालों की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पर इससे पहले भी मारपीट और शांति भंग करने का मामला दर्ज है. आरोपी की हरकतों को देखते हुए उसके परिवार वालों ने भी उसे घर से निकाल रखा है. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह काफी परेशान है.

‘भगवान से उठ चुका था विश्वास’

आरोपी ने बताया कि वह पिछले काफी समय से शिवलिंग पर जल चढ़ रहा था, लेकिन कोई भी फायदा नहीं मिल रहा था. फायदा ने मिलने की वजह से आरोपी का भगवान से विश्वास उठ गया था. इसलिए आरोपी ने शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया. घटना के बाद इलाके शांति व्यवस्था बिगड़ सकती थी, लेकिन लोगों ने शांति का परिचय देते हुए मामले को संभाला और पुलिस ने भी मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार लिया था.

 

Advertisements
Advertisement