हरदोई में कलयुगी बेटे की दरिंदगी! बुजुर्ग पिता को सड़क पर पीटा

हरदोई : जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को सरेआम लात-घूंसों से बुरी तरह पीट दिया. बेटे ने बुजुर्ग बाप को सड़क पर गिरा-गिरा कर मारा.इसका किसी ने वीडियो भी बना लिया.बुजुर्ग को गंभीर चोटें आईं हैं, जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और कलयुगी बेटे की तलाश शुरू कर दी है.

पिहानी थाना क्षेत्र के इटारा के मजरा संधपुरवा गांव निवासी श्रीराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई राजीव अपने पिता धर्मगज को बेवजह गालियां दे रहा था, पिता ने मना किया तो उसने लात-घूंसों से बुरी तरह पीट दिया. सड़क पर पिता की सरेआम पिटाई व गाली गलौज का वीडियो भी सामने आया.वीडियो आने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है.

दरअसल शनिवार को हरदोई जिले में एक वीडियो वायरल हुआ, वायरल वीडियो में एक वृद्ध रास्ते में बैठा था तभी वहां एक युवक पहुंचकर उसकी लातों से पिटाई करना शुरू कर देता है.इस बीच युवक खुद भी गिर पड़ता है.दोबारा उठकर मारपीट शुरू कर देता है। इस दौरान एक अन्य युवक वहां पहुंचकर हमलावर को पकड़कर दूर ले जाता है.

थोड़ी देर बाद युवक फिर से आ जाता है और बुजुर्ग को पीटने लगता है.बुजुर्ग उठ भी नहीं पाता है, युवक लगातार गाली भी दे रहा था.आस-पास के लोग छुड़ाने का प्रयास करते हैं तो वह उनसे भी भिड़ जाता है.फिर जब बुजुर्ग बेसुध हो जाता है, तो युवक वहां से भाग जाता है.

जिसके बाद दूसरे बेटे श्रीराम ने आरोप लगाते हुए बताया- छोटे भाई राजीव द्वारा बुजुर्ग पिता से मारपीट में पिता को गंभीर चोटें आईं हैं, उनको अस्पताल में भर्ती कराया है. राजीव आए दिन पिता से मारपीट करता है.वह सही से उठ चल भी नहीं पाते हैं.यह आए दिन उनसे गाली-गलौज करता है कल मैं बाहर गया था, राजीव ने पिता को सड़क पर गिरा-गिरा पीटा है.

वहीं एएसपी पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.वीडियो की भी छानबीन की जा रही है.शीघ्र ही आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, प्रकरण में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement