झाडियों में मिले मासूम को विदेशी दंपती ने लिया गोद, कुत्तों ने नोंच लिया था, एक साल तक संस्था में पला, अब USA में गुजरेगी जिंदगी

पिछले साल पीथमपुर में झाड़ियों में मिले डेढ़ माह के लावारिस मासूम को अमेरिका में रहने वाले एक दंपती ने गोद लिया है. मासूम को तब कुत्तों ने नोंच लिया था जिसका कई दिनों तक इलाज चला. फिर सालभर एक NGO में रहा. विदेशी दंपती उसे लेकर रवाना हो गए हैं.

मामला 11 जनवरी 2023 का है. पीथमपुर क्षेत्र में कंटीली झाड़ियों में पॉलीथिन में यह मासूम मिला था. उसे कुत्तों ने नोंचकर घायल कर दिया था. उसका कुछ दिनों तक एमटीएच में इलाज चला. फिर उसे संजीवनी संस्था रैफर कर दिया था. यहां वह सालभर रहा. कुछ समय पहले एक विदेशी दंपती ने उसे गोद लेने के लिए रुचि दिखाई. इस पर किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 और 2021 संशोधन अधिनियम के तहत सारी प्रक्रिया की गई. दंपती ने केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) के जरिए उसे विधिवत गोद लिया. खास बात यह कि इस विदेशी दंपती की पहले से दो संतान हैं. उन्होंने वादा किया कि वे इस बच्चे को भी भरपूर प्यार देंगे.

Advertisements
Advertisement