कोर्ट के आदेश का पालन न करना CMO को पड़ा महंगा,कुर्की वारंट की तामील करने चेम्बर पहुंची टीम,सामान जब्त

छतरपुर :  जिले मे उसवक्त हड़कंप मच गया जब कोर्ट की टीम नगर पालिका सीएमओ के चेंबर के समान की कुर्की करने पहुंच गई. न्यायालय के आदेशिका वाहक आरक्षक द्वारा सीएमओ के चेंबर की कुर्सी टेबल दो पंखे सहित ए सी को जप्त किया है.कोर्ट के वारंट की तामीली पालन करने जब कोर्ट की टीम पहुंची तो मौके पर सीएमओ माधुरी शर्मा नदारद मिली .

फरियादी काशी प्रसाद साहू ने बताया कि लोक उपयोगी सेवाएं स्थाई अदालत द्वारा 16 नवंबर 2022 को छत्रसाल चौराहे पर देवी मंदिर से पुरानी ईदगाह तक नाली के निर्माण के लिए आदेश पारित किया गया था. जिसका पालन न करने की वजह से काशी प्रसाद ने सीएमओ के विरुद्ध निष्पादन प्रकरण सिविल कोर्ट में लगाया था.

कोर्ट में 14 अगस्त को सीएमओ ने न्यायालय में कहा था कि हम एक माह में नाली का निर्माण कर देंगे, फरियादी काशी प्रसाद साहू ने बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन न करते हुए नगर पालिका ने काशी प्रसाद को ही अनधीकृत रूप से एक नोटिस दे दिया, जिसका उन्हें अधिकार भी नहीं था.

इसके बाद काशी प्रसाद ने फिर से न्यायालय की शरण ली और सारे दस्तावेज भी पेश किये और न्यायालय से काशी प्रसाद ने नगर पालिका के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की  जिसके बाद न्यायालय के द्वारा सीएमओ के विरुद्ध कुर्की वारंट जारी किया गया था.और शीघ्र नाली निर्माण न करने पर मोटर वाहन कुर्सी, टेबल,ए सी जप्त किया जाए.

इसी वारंट की तामीली में करने गए न्यायालय के आदेशिका वाहक आरक्षक ने बताया की आज न्यायालय के आदेश अनुसार वारंट में उल्लिखित चीजों को जब्त किया गया है ,फिलहाल जब्त सामग्री को सुपुर्दगी में दे दिया गया है.
नगर पालिका सीएमओ के द्वारा न्यायालय के आदेश की अनदेखी और न्यायालय की इस कार्यवाही के बाद नगर पालिका की कार्यप्रणाली और सीएमओ की खासी किरकिरी भी हो रही है.

Advertisements
Advertisement