Left Banner
Right Banner

बिजली के टावर से लोहे के एंगल चोरी करने वाले 10 चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

उत्तर प्रदेश :  इटावा में पुलिस के द्वारा 10 ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है जो की बिजली की टावर से लोहे के एंगल को चोरी करने का काम किया करते थे.

मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त

इटावा जिले में 6 अक्टूबर 2024 को वादी राजू कुमार अवर अभियंता 132 केवी जसवंतनगर के द्वारा वैदपुरा थाने पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि सैफई जसवंत नगर लाइन और सिरसागंज-जसवंतनगर लाइन के 2 टावरों से कुछ चोरों के द्वारा लोहे के एंगल को चोरी कर लिया गया है.इसी मामले को लेकर रेलवे की तरफ से भी एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि रेलवे के दो टावरों से 2 कुंतल लोहा चोरी किया गया है.

इस मामले को पुलिस के द्वारा गंभीरता के साथ लिया जाने लगा। वैदपुरा पुलिस और सर्वलांस टीम को अपराधिक सूचना मिली कि छिमारा तिराहे से जसवंतनगर के रेलवे क्रॉसिंग को जाने वाले रास्ते पर कुछ अभियुक्त खड़े हुए हैं।.जिनके पास असलाह भी मौजूद है.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचती है जहां पर अभियुक्तों के द्वारा पुलिस टीम पर तीन फायर कर दिए जाते हैं.इसके बाद पुलिस घेरा बंदी करते हुए तीनों को गिरफ्तार करने का काम करती है.

पकड़े गए अभियुक्त को लेकर एसएसपी ने दी जानकारी

एसएसपी कुमार वर्मा ने बताया कि हमारी पुलिस ने 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके पास से लाखों रुपए का माल बरामद किया गया.गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 05 तमंचा 315 बोर, 03 खोखा 315 बोर,10 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 पिस्टल 32 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किये गये . पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मिलकर पैसे के लालच के कारण योजना बनाकर चोरी करते है .

हम लोग ठेकेदार के साथ जसवन्तनगर क्षेत्र में टावर लगाने का काम करते है पैसे के लालच मे रेलवे व विद्युत के टावर से मेम्बर (एंगल) व अन्य सामान की चोरी करते है तथा चोरी किये माल को हम लोग बनारस भेजते है .बनारस में हमारे पूरे माल को पप्पू उर्फ शरताज अहमद उचित धनराशि पर बेचकर हमें पैसे देता है जिसे आपस मे बांट लेते है .

तथा बरामद तमन्चा कारतूस अपराध कारित करने के उद्देशय से पास रखते है. हमने वैदपुरा क्षेत्र मे टावरो से जो माल चोरी किया था उसे हमारे साथी जसवन्तनगर रोड़ से बनामई जाने वाले रास्ते पर 01 पिकअप एवं 01 ट्रैक्टर में लेकर खड़े है . अभियुक्तों की निशांदेही पर 04 अभियुक्तगण दीपक पुत्र साधू, सुखदेव पुत्र राजपाल, सूरज पुत्र रामसनेही तथा अंकित पुत्र राजकुमार को 222 टावर पीस(एंगल लोहे के), 01 ट्रैक्टर-ट्रॉली महिन्द्रा, 01 पिकअप टाटा कम्पनी, 02 रिंच तथा 01 पाना सहित जसवन्तनगर रोड़ से बनामई जाने वाले रास्ते पर करीब 02 किमी आगे झाडियों की आड से गिरफ्तार किया गया.

Advertisements
Advertisement