सुल्तानपुर: बीती रात मामूली विवाद में युवक को चाकु मारकर युवक की हत्या कर दी गई, घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,साथ ही हत्यारोपी की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दरअसल ये मामला है लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के लोटिया गांव का। जहां इसी गांव में बीती रात लड़की की शादी थी. इसी शादी में शामिल होने के लिए लड़की के भाई ने अपने दोस्त लंभुआ थानाक्षेत्र के गौतमपुर सरैया गांव के रहने वाले उत्तम यादव को भी आमंत्रित किया था.
उत्तम लोटिया गांव पहुंचने ही वाला था कि रास्ते में उसका गोबिंद सोनकर नाम के युवक से विवाद हो गया. उस समय तो लोगों ने समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया था. बारात में शामिल होने और खाना पीना करने के बाद उत्तम अपने साथी अमरजीत सोनकर के साथ घर वापस लौट रहा था. अमरजीत बाइक चला रहा था जबकि उत्तम गाड़ी पर पीछे बैठा हुआ था. उसी दरम्यान पीछे से गोविंद सोनकर आया और उसने गोविंद के गले में चाकुओं से वार कर दिया। घटना के बाद गोविंद मौके से फरार हो गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां हालत गंभीर होता देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उत्तम की मौत हो गई, वहीं मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया। बहरहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी गोविंद सोनकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही उसे पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है.