तरनतारन: पंजाब में पंचायत चुनाव के बीच हिंसा देखने को मिली रही है. अब तरनतारन में हिंसा हुई है. यहां मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने एक कार चालक पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें राजविंदर सिंह उर्फ राज तलवंडी की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.
Advertisement
जानकारी के मुताबिक राजविंदर सिंह से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे. आप नेता राजविंदर सिंह पंचायत चुनाव में अपने समर्थक के सरपंच के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने की खुशी में ब्लॉक पट्टी से अपने साथियों के साथ कार में अपने गांव जा रहे थे.
Ads
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस दौरान ठक्करपुरा गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उनकी गाड़ी रोकी और राजविंदर सिंह को बधाई दी और गोलियां भी चलानी शुरू कर दी. जिसमें राजविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.
Advertisements