AAP नेता की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में दो अन्य घायल

तरनतारन: पंजाब में पंचायत चुनाव के बीच हिंसा देखने को मिली रही है. अब तरनतारन में हिंसा हुई है. यहां मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने एक कार चालक पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें राजविंदर सिंह उर्फ ​​राज तलवंडी की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक राजविंदर सिंह से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे. आप नेता राजविंदर सिंह पंचायत चुनाव में अपने समर्थक के सरपंच के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने की खुशी में ब्लॉक पट्टी से अपने साथियों के साथ कार में अपने गांव जा रहे थे.

इस दौरान ठक्करपुरा गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उनकी गाड़ी रोकी और राजविंदर सिंह को बधाई दी और गोलियां भी चलानी शुरू कर दी. जिसमें राजविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.
Advertisements
Advertisement