डम्फर ने साइकिल सवार छात्र को कुचला, ग्रामीणों में भारी आक्रोश, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: अमेठी में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया जहाँ कोचिंग पढ़कर घर जा रहे साइकिल सवार छात्र को डम्फर ने टक्कर मार दी. हादसे में छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो भाग रहे ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में जबरजस्त आक्रोश है और मौके पर मौजूद पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.

दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ रोड का है, जहाँ पास के ही गांव जोगाजीत पुर के रहने वाले बृजेश सिंह का बेटा ओम सिंह आज सुबह कोचिंग पढ़कर साइकिल से वापस जा रहा था. बृजेश अभी चौराहे से प्रतापगढ़ रोड की तरफ बढ़ा ही था कि सामने से आरहे थे रफ्तार डम्फर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना को देखते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और भाग रहे ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

वही बड़ी संख्या में परिजन भी मौके पर पहुँचे है.घटना को लेकर ग्रामीणों और परिजनों में जबरजस्त आक्रोश और सैकड़ो की भीड़ मौके पर मौजूद है. संग्रामपुर पुलिस मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है. 15 वर्षीय मृतक ओम सिंह पास मव ही स्थित कालिकन इंटर कालेज में कक्षा 9 का छात्र था।वो रोज की तरह आज भी कोचिंग पढ़ के वापस जा रहा था और हादसे का शिकार हो गए.

Advertisements
Advertisement