Haryana Election Results: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के नतीजे ‘जलेबी’ की तरह टर्न लेते जा रहे हैं. शुरुआती रुझानों में धड़ाधड़ कांग्रेस को सीटों पर बढ़त मिलती चली गई। हालांकि शुरुआत के 3 घंटों के बाद रुझान एकदम उलट हो चुके हैं. सुबह 11 बजे तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल चुका है. इन आंकड़ों के बाद बीजेपी के नेता भी गदगद हैं. अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया है और पहलवानों के मुद्दे को लेकर भी उन्होंने जवाब दिया है.
अनिल विज ने कहा कि पहलवानों के मुद्दे का एक दो विधानसभा में असर हो सकता है. इसका असर सारे हरियाणा में नहीं है. कांग्रेस हर चीज को भुनाने की कोशिश करती है. कांग्रेस नफरत की राजनीति करती है. कांग्रेस मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बेचती है. किसी की नाराजगी होगी तो उसका कुछ जगहों पर प्रभाव पड़ सकता है, सारे हरियाणा में असर पड़ेगा, ये बात मैं नहीं मानता हूं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
राहुल गांधी पर विज ने कसा तंज
इस बार कांग्रेस लड्डू की जगह जलेबियां बांटने वाली है? इस पर अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी ने अभी फैक्ट्री खोली नहीं है. अभी उसका ताला लगा हुआ है. अभी राहुल गांधी उठे होंगे, वो आएंगे और फैक्ट्री खोलेंगे, जनरेटर स्टार्ट करेंगे, फिर धुआं निकलेगा, फिर देखते हैं जलेबी आती है.
विज ने मुख्यमंत्री पद को लेकर फिर दावेदारी ठोकी
इस बीच अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद को लेकर फिर दावेदारी ठोक दी है. अनिल विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में आगे चल रही है और वो (कांग्रेस) जश्न मना रहे हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी में कई लोग चाहते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव हार जाएं। मैं जनता का जनादेश स्वीकार करूंगा. अगर हाईकमान चाहेगा तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा.