उत्तर प्रदेश: हरदोई जिले में देवरिया जैसी घटना सामने आई है, जिसमें एक बाइक सवार शोहदे ने स्कूली बच्चियों के साथ सरेआम छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया. मामला 12 सितंबर का है, जिसका वीडियो अब सामने आया है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. फिलहाल, मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. आइए जानते हैं पूरा मामला…
ये घटना हरदोई के थाना बिलग्राम क्षेत्रांतर्गत घटित हुई थी, जब छात्राओं का एक ग्रुप स्कूल से वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में बाइक सवार शोहदे ने एक छात्रा का दुपट्टा खींच लिया. शोहदे की इस हरकत से छात्राएं घबरा कर सड़क पर बदहवास भागने लगीं. वहीं, बाइक सवार मौके से भाग गया. गनीमत रही की दुपट्टा छात्रा के गले में नहीं फंसा नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. वह लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिरने से बची. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसका फुटेज पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद पुलिस ने शोहदे पर सख्त एक्शन लेने की बात कही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एसपी ने क्या कहा?
वायरल वीडियो के संबंध में एसपी ने कहा कि पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. पीड़ित छात्रा के पिता से भी बात की गई है. परिजनों ने कहा कि ये घटना 12 सितंबर को हुई थी, बेटी ने घर में बताया लेकिन तब पुलिस को सूचना नहीं दी गई. एसपी के मुताबिक, ऐसे में अब उनसे (पीड़िता के परिजनों से) तहरीर लेने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है.
थाना बिलग्राम क्षेत्रांतर्गत कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बालिका से अभद्रता के वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस अधीक्षक जनपद हरदोई की बाइट । pic.twitter.com/8CxSJFXbLC
— Hardoi Police (@hardoipolice) October 7, 2024
देवरिया में भी हुई थी छेड़छाड़
देवरिया में 4 अक्टूबर को स्कूल से लौट रही दो छात्राओं से छेड़खानी की वारदात हुई थी, जिसमें एक बाइक पर सवार चार मनचलों ने यह घटना की थी, जो CCTV में कैद हो गई थी. रविवार को छेड़खानी में फरार चल रहे दो मनचलों की पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी हुई. दोनों के पैर में गोली लगी है. इसके बाद सोमवार को तीसरा नाबालिग आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जबकि, चौथे की तलाश में टीमें लगी हुई हैं