जसवंत नगर : राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे देर शाम एक लुटेरे ने एक महिला को बुरी तरह पीट कर पहले बेहोश कर दिया और उसके बाद उसके कानों से सोने के कुंडल उतार कर रफू चक्कर हो गया.
विवरण के अनुसार नगर के मोहल्ला कोठी कैस्त निवासी ललिता पत्नी प्रदीप कुमार बघेल शाम लगभग 7:30 बजे अपने घर से इटावा जाने के लिए बस पकड़ने ब्लॉक कार्यालय के सामने जा रही थी तभी बिजली कार्यालय के थोड़ा आगे पीछे से आई एक लुटेरे ने उसकी गर्दन दबाकर और मुंह बंद कर उसे जमीन पर गिरा दिया और बुरी तरह पीट दिया देर तक मुंह बंद रखने से महिला बेहोश हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके बाद लुटेरे ने उसके कानों से सोने की लगभग आधा तुला भजन के दोनों कुंडल उतार लिए और नौ दो ग्यारह हो गया. होश आने पर महिला ने किसी तरह वहां से उठकर आगे चलना शुरू किया और थाने पहुंची तथा पुलिस को घटना से अवगत कराया.
इसके बाद महिला के पारिवारीजनों को जब घटना का पता चला तो वे भी थाने पहुंचे. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंत नगर पर महिला की मेडिकल जांच और इलाज किया गया.इस घटना में अभी तक किसी गिरफ्तारी की खबर नहीं हुई है.