जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझान के बाद अब नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इस बार जो नतीजे सामने आ रहे हैं, उसमें कांग्रेस-NC गठबंधन की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस और NC के कार्यकर्ता पूरे जम्मू कश्मीर में जश्न मना रहे हैं.
नफरत नहीं हमें मोहब्बत बढ़ानी है, बंपर नतीजों पर फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. मेरा मानना है कि लोगों ने हमारी बात सुनी है और हम पर भरोसा किया है, मैं उनका आभारी हूं. हमें इस दबाव को खत्म करना होगा, यहां जनता का राज होगा, पुलिस का राज नहीं. हमें बेगुनाह लोगों को जेल से बाहर निकालना है, हमें मीडिया वालों को बाहर निकालना है जो सच बोलने के लिए जेल में बंद हैं, बस यही गुजारिश है कि हमें नफरत को नहीं बढ़ाना है, हमें मोहब्बत बढ़ानी है. हमें हिंदू-मुसलमान के बीच भाईचारे को बढ़ाना है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025