उत्तर प्रदेश : इटावा के भरथना इलाके में भारी संख्या में किसान सरकारी संघ के अधिकारी और कर्मचारियों से परेशान हो गए जहां पर उन्होंने संघ पर आरोप लगाया कि वह खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं और हम लोगों को परेशान कर रहे.
खाद को लेकर परेशान दिखे किसान
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इटावा जिले के भरथना इलाके में स्थानीय किसानों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि जो डीएपी खाद हम लोगों को समय पर मिलनी चाहिए थी वह समय पर नहीं मिल पा रही है.यहां लगातार हम लोग चक्कर काट रहे हैं और हम लोगों को बस यही कहा जाता है कि आपको कल मिल जाएगी. किसानों ने कहा कि अगर समय रहते हैं खाद नहीं मिलेगी तो हम अपनी फसल को तैयार नहीं कर पाएंगे.
संघ पर कालाबाजारी का किसानों ने लगाया आरोप
भरथना इलाके के बालूगंज इलाके में बनी सरकारी संघ पर पहुंचकर किसानों ने देखा कि उनके द्वारा जो खाद को लेकर आधार कार्ड जमा किए गए थे.वह फटे पड़े हुए हैं। वहीं किसानों ने आरोप लगाया है कि जो हम लोगों को खाद 225 रुपए में मिलनी चाहिए थी वह ₹250 में दी जा रही है.
इसी के साथ-साथ रात के अंधेरे में खाद की कालाबाजारी तेजी के साथ की जा रही है.वहीं किसानों के द्वारा जमकर हंगामा काटे जाने की जानकारी जब पुलिस प्रशासन को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया और किसानों को समझा बूझकर मामले को शांत कराने का काम किया.