दुर्ग : सेंटरिंग का काम करने वाले पुराने बदमाश की हत्या पुरानी रंजिश के चलते हो गई है. घटना में 6 युवकों के शामिल होने का संदेह है जिसमें तीन युवकों को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार किया है. तीन से पूछताछ की जा रही है.
एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि राजीव नगर दुर्ग निवासी आदतन बदमाश दादू देशमाने का दरोगा गली मठपारा चंडी मंदिर दुर्ग के पास पुरानी रंजिश के चलते आरोपी अनिल साहू, किशन यादव, विशाल देवांगन उर्फ गोलू ने ईंट पत्थर से हमला कर गंभीर कर दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और घायल दादू को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई. घटनास्थल से पुलिस को ईंट, पत्थर समेत अन्य सामान को जब्त किया गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोहल्ले के
अनिल, विशाल, किशन को रात में ही पकड़ लिया था। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना में तीन और युवक शामिल है। तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। गौरतलब हो कि जिले में आदतन बदमाशों की मानों सामत सी आ गई है। एक के बाद एक अपराधियों की हत्या – अब मोहल्ले के युवकों द्वारा किया जा रहा है। – जिसका बड़ा उदाहरण – भिलाई तीन स्थित – हथखोज की घटना है
जमानत पर छूटे अपराधियों पर नकेल नहीं
लगातार हत्या की वारदाते जिले में होने से पुलिस सुरक्षा पर सवाल खडा हो रहा है. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने पेट्रोलिंग करती आई है. लेकिन जिले में व्यवस्था पुख्ता नहीं हो पा रहा है। अपराध के लगातार बढ़ने से लोगो में असुरक्षा की भावना आ रही है। जमानत पर छूटे अपराधियों पर नकेल नहीं कसने से अपराधों का ग्राफ बढ़ते जा रहा है.
उनकी जमानत को अब कैंसल करना अनिवार्य हो गया है। अब तक जितने भी हत्याएं हुई है, सभी नशे के चलते ही हो रहा है। नशा के सौदागरों पर भी लगाम कसना जरुरी हो गया है। नशा बेचने वालों के खिलाफ जिले अभियान चल रहा है मगर इसके मास्टर माइंड पकड़ से बाहर है.