Left Banner
Right Banner

Bigg Boss 18 : 8 दिन पहले चेतावनी और भारत छोड़ने की सलाह, सिद्धू मूसेवाला की मौत पर नया खुलासा

सलमान खान के बिग बॉस 18 के घर में तेजिंदर सिंह बग्गा बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. फिलहाल वो इस घर की जेल में रह रहे हैं. लेकिन जेल में रहने के बावजूद उन्होंने ये सुनश्चित किया है कि वो दिलचस्प बातों के साथ ऑडियंस का खूब मनोरंजन कर पाएं. हाल ही में उन्होंने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

सलमान खान के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 18 वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस शो के पहले एपिसोड में ही कंटेस्टेंट आपस में टकराते हुए नजर आए. इसी बीच भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर दर्शक हैरान रह गए. बग्गा ने दावा किया है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत से ठीक 8 दिन पहले एक ज्योतिषी ने उन्हें किसी जानलेवा हमले की चेतवानी दी थी और साथ में देश छोड़ने की सलाह भी दी थी. लेकिन वो देश छोड़ पाते इससे पहले उनकी हत्या कर दी गई.

बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. तेजिंदर सिंह ने कहा, वो पहले भविष्य-ज्योतिष पर विश्वास नहीं करते थे. लेकिन सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद वो पूरी तरह से एस्ट्रोलॉजी पर भरोसा करते हैं क्योंकि इस हादसे के कुछ दिन बाद उनके दोस्त रुद्रा (ज्योतिषी) ने उन्हें बताया कि उसने सिंगर को मौत से पहले चेतावनी दी थी कि उन पर अटैक हो सकता है. इसलिए भारत छोड़ देना उनके लिए अच्छा रहेगा. इस चेतावनी के ठीक 8 दिन बाद उनकी हत्या हो गई, इसके बाद से उनका ज्योतिष पर पूरा भरोसा हो गया है.

मौत से 8 दिन पहले मिली थी चेतावनी

तेजिंदर सिंह बग्गा ने अपने दावे में आगे कहा कि जब वो 19 मई 2022 को अपने दोस्त रुद्रा (जो पेशे से ज्योतिषी है) के साथ बीजेपी के दिल्ली वाले दफ्तर में बैठे थे तभी उन्होंने अपने दोस्त के मोबाइल में सिद्धू मूसेवाला के साथ उनकी फोटो देखी. जब उन्होंने रुद्रा से पूछा कि वो मूसेवाला के साथ क्या कर रहे हैं? तब उन्होंने पूरा किस्सा उन्हें सुनाया और कहा मूसेवाला 8 या 9 जुलाई तक देश छोड़ने वाला था लेकिन उससे पहले भविष्यवाणी के 8 दिन बाद ही उनकी हत्या की खबर आ गई.

Advertisements
Advertisement