जसवंतनगर : बीती रात कस्बे से बाजार करके अपने घर लौट रहे 30 वर्षीय नरेन्द्र कुमार पुत्र कुँअर सिंह गाँव ककरई के रहने वाले की सैफई मार्ग पर एक विजली पोल से बाइक टकराने से मौत हो गई.
निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि नरेन्द्र कुमार बाइक पर सवार होकर अपने गाँव जा रहे थे,जब उनकी बाइक सैफई मार्ग पर स्थित एक कोल्ड स्टोर के समीप पहुँची तो अनियंत्रित होकर एक विजली पोल से टकरा गई. इस हादसे में नरेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुँची पुलिस ने सीएचसी पर भर्ती कराया जहाँ पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. लोगों ने मृतक के परिजनों को संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है.