अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. शेयर बाजार में अपने अक्सर ऐसे स्टॉक देखें जिन्होंने कम समय में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. पेनी स्टॉक वैसे तो हाई रिस्क-हाई वाले होते है, लेकिन आज हम जिस पेनी स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं उसने निवेशकों को 62 हजार पर्सेंट रिटर्न दिया है और उनकी एक लाख की रकम को एक साल में 6 करोड़ बना दिया है.
इस शेयर में 135 दिन से लगातार अपर सर्किट लग रहा है और अभी भी कोई इसे बेचने को तैयार ही नहीं है. आइए जानते हैं आखिर कौन सा है ये स्टॉक और क्या करती है इसकी कंपनी?
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कौन सा है स्टॉक?
आपने हाल फ़िलहाल में Sri Adhikari Brothers स्टॉक के बारे में सुना होगा, इस शेयर में 135 कारोबारी सेशन से लगातार अपर सर्किट लग रहा है. स्टॉक ने पिछले एक साल में 62 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. इसमें निवेश करने वाला लगभग हर निवेशक की करोड़पति बन गया है. लगातार लग रहे अपर सर्किट के चलते कोई भी निवेशक इसे बेचने को तैयार ही नहीं है. बात करें अगर पिछले 6 महीने की तो इस स्टॉक ने 1650 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है.
क्या करती है कंपनी?
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड की मुंबई में एक टेलीविजन नेटवर्क कंपनी है. इसने 1990 के दशक में दूरदर्शन, स्टार प्लस और अन्य टेलीविजन चैनलों के लिए टीवी सीरियल बनाए हैं. इसके अलावा कंपनी ने 1999 में अपना कॉमेडी चैनल सब टीवी भी शुरू किया है.
क्या है शेयर का हाल?
Sri Adhikari Brothers के स्टॉक में 3 अप्रैल से आज तक यानी 11 अक्टूबर तक 135 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है. इस दौरान यह स्टॉक अप्रैल में 45 रुपये से बढ़कर 986 रुपए पर आ गया है. बाजार जानकारों की मानें तो इस ,मल्टीबैगर स्टॉक में जल्द ही 1000 रुपए का लेवल भी आ जाएगा. 1 महीने में इस कंपनी का शेयर 664 से 986 रुपए पर पहुंच गया है.