Left Banner
Right Banner

हनुमान’ को ‘मुस्लिम’ बताने वाले शिक्षक जियाउद्दीन पर कार्रवाई, बेगूसराय में BDO ने दर्ज कराया केस

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक जियाउद्दीन ने क्लास रूम में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के दौरान ‘ हनुमान को मुस्लिम’ बताया, इसपर उस शिक्षक पर FIR दर्ज कराया गया है. बता दें कि छात्र-छात्राओं के परिजनों की शिकायत पर बीडीओ के द्वारा सरकारी शिक्षक पर केस दर्ज कराया गया है.

सरकारी टीचर पर FIR : टीचर उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिपुर कादराबाद में पोस्टेड है और कक्षा सातवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के दौरान हनुमान जी को मुस्लिम कहा था. बच्चे जब घर पहुंचे तो अपने शिक्षक द्वारा बताए गई जानकारी को अभिभावकों से शेयर किया. जिसपर गांव के लोगं में आक्रोश देखा गया. सभी गांव वाले अपनी शिकायत लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी के पास गए.

सामाजिक सदभाव बिगड़ने का केस दर्ज’ : शिक्षक ने अपनी हरकत पर माफी मांग लिया. लेकिन बृहस्पतिवार को शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए उसपर केस दर्ज कराया है. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में बछवाड़ा के थानाध्यक्ष ने FIR दर्ज होने की पुष्टि की.

शिक्षक पर सामाजिक सदभाव बिगाड़ने का मामला बछवाड़ा बीडीओ अभिषेक राज द्वारा दर्ज कराया गया है.”- विवेक भारती, बछवाड़ा थानाध्यक्ष

फिलहाल शिक्षक द्वारा बच्चों के बीच हिंदू देवी देवताओं को लेकर की गई टिप्पणी का मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं इस संबंध मे अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि सामाजिक सदभाव बिगाड़ने पर ‘बीएनएस की धारा 299 के तहत’ इसमें शिक्षक को तीन वर्ष तक की सजा हो सकती है.

Advertisements
Advertisement