मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कृषि के साथ अन्य फसलों को लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. उद्यानिकी विभाग के द्वारा जिले के किसानों को फूलों की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है. ताकि उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके और किसानों की आय में निरंतर वृद्धि हो सके. जिला प्रशासन के अंतर्गत उद्यान विभाग के द्वारा किसानों को आधुनिक तकनीक से पौधा रोपण करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. किसानों की सहमति से उनकी निजी भूमि में फूल का पौध रोपण कार्य कराया जा रहा है. जिले के किसानों को उद्यान विभाग द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्नत फसल उत्पादन करने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसी कड़ी में कांसाबेल विकासखण्ड के ग्राम हथगड़ा निवासी लक्ष्मण कुमार बंजारा ने उद्यानिकी विभाग से तकनिकी मार्गदर्शन लेकर गेंदा पौध का रोपण किया गया था. लक्ष्मण कुमार बंजारा ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के द्वारा उन्हें पुष्प उत्पादन के महत्व एवं लाभ के विषय के बारे में तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया एवं स्वयं के साधन से अपने बाड़ी में गेंदा पौध रोपण किया. गेंदा की उन्नत खेती किया. जिससे गेंदा का अच्छा पैदावार होने लगा है. स्थानीय बाजार के साथ आस-पास के क्षेत्र में गेंदा पुष्प का अच्छा मांग होने सीजन अनुसार उन्हें 52 हजार रूपए का आमदनी प्राप्त हो गया है. वे खेती करके संतुष्ट हैं. उन्होंने बताया कि भविष्य में उन्नत पुष्प उत्पादन करके अपने आय में बढ़ोतरी करते रहेंगे.
किसान लक्ष्मण कुमार बंजारा के पास कुल 0.529 हे. भूमि है. जिनका सिंचित रकबा 0.250 है. वर्ष 2023-24 स्वयं के साधन से रकबा 0.250 हे. में गेंदा पौध रोपण किया गया था.
ये खबर भी पढ़ें
महानवमी से पहले छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार ने दिए 6070 करोड़