मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई. यह घटना कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई है. इस हादसे में 19 लोग घायल हैं जिनको हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात 8:50 बजे तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में ट्रेन नंबर 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के एक मालगाड़ी से टकराने के बाद दो डिब्बों में आग और धुएं की सूचना मिली. इसके बाद ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकराई है.
https://twitter.com/ANI/status/1844909223483932815
रिपोर्ट के मुताबिक हादसे से पहले यात्रियों को ट्रेन गंभीर झटका महसूस हुआ और उसके ट्रेन लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. हादसे में ट्रेन के 6 कोच पटरी से उतर गए. हालांकि, इस दुर्घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है.
घायलों को तुरंत इलाज की व्यवस्था की गई है. मेडिकल रिलीफ वैन और रेस्क्यू टीम को चेन्नई सेंट्रल से रवाना कर दिया गया है और राहत-बचाव कार्य चल रहा है. दक्षिण रेलवे के जीएम (चेन्नई डिवीजन के डीआरएम) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं.
हेल्पलाइन नंबर जारी
घटना के बाद यात्रियों और उनके परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. लोग 04425354151, 04424354995 पर फोन कर घटना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि इस साल फरवरी से जुलाई तक अलग-अलग रेल हादसों में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. इन घटनाओं ने रेलवे के सुरक्षा उपायों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.