कुरुक्षेत्र से खजुराहो जाने वाली ट्रेन के D5 कोच में लगी आग ,मचा हड़कंप

कुरुक्षेत्र से चलकर खजुराहो आ रही ट्रेन संख्या 11842 के D5 के कोच में ईशानगर स्टेशन के पास आग लग गयी.जैसे ही ट्रेन ईशानगर स्टेशन से छतरपुर के लिऐ निकली वैसे ही ट्रेन के D5 कोच के नीचे से धुआं निकलने लगा.

जिसे देख यात्रियों की सांसें थम गयीं,आनन -फानन में चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया.जैसे ही ट्रेन रुकी यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए. वहीं आग लगने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी गयी.

ईशानगर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मचारी की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया.करीब एक घंटे के परीक्षण उपरांत ट्रेन को धीमी गति से छतरपुर के लिए रवाना किया गया.राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई भी हताहत नही हुआ है.

Advertisements
Advertisement