उत्तर प्रदेश : इटावा में एक व्यक्ति के ऊपर कुछ लोगों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था.इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया और दो अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की.
पत्नी ने पति के साथ घटी घटना को लेकर की थी शिकायत
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इटावा जिले में बढ़पुरा थाना क्षेत्र के कसौआ इलाके में रहने बाली प्रियंका देवी के द्वारा 12 अक्टूबर 2024 को थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था.जिसमें महिला ने बताया था कि उसके पति विजय सिंह के ऊपर सुशील कुमार समेत चार लोगों के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी और लाठी डंडों से हमला किया गया था.मामले में पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई थी.
मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों तक पहुंची पुलिस
पुलिस को अपराधिक सूचना मिली कि व्यक्ति के साथ मारपीट और जान से मारने की कोशिश करने वाले दो अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में खेड़ा अजब सिंह तिराहा चकरनगर रोड पर खड़े हुए हैं.सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आता तो एक दोनों अभियुक्त थे.
भागने लगे तभी पुलिस के द्वारा दोनों को गिरफ्तार करने का काम किया गया.पकड़े गए अभियुक्तों में से एक का नाम सुशील सिंह उर्फ लल्लू है जिसकी उम्र है 30 साल है जो कि बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनपद इटावा का रहने वाला है। तो वहीं दूसरे का नाम सलील उर्फ बूटानी है। यें भी थाना बढ़पुरा का रहने वाला है.पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई और उन्हें जेल पहुंचाया गया.