लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को अपने साथियों के साथ पीटने वाले वकील अवधेश सिंह को करणी सेना ने हीरो बताया है. करणी सेना के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने ‘शेर आया-शेर आया’ नारों के बीच अवधेश सिंह का मंच पर स्वागत किया.
करणी सेना की ओर से विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें लखीमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह को भी बुलाया गया था. ये वही अवधेश सिंह हैं, जिन्होंने बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस की मौजूदगी में बुरी तरह सड़क पर गिराकर पीटा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
विजयादशमी के कार्यक्रम में जब वकील अवधेश सिंह पहुंचे तो करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इतना ही नहीं इस दौरान ‘शेर आया-शेर आया’ के नारे भी लगाए गए. अवधेश सिंह के स्वागत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अखिलेश बोले- विधायक PDA से, इसीलिए हुआ अपमान
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी विधायक की पिटाई करने वाले अवधेश सिंह के स्वागत का वीडियो शेयर किया है. इसमें सपा मुखिया ने लिखा है कि सत्ताधारी दल के विधायक के अपमान की सच्ची वजह है कि वो सत्ता पक्ष के विधायक होने से पहले पीडीए हैं और दूसरी तरफ हमला करने वाले प्रभुत्ववादी. अखिलेश ने आगे अर्बन कॉ-ओपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर कहा कि रही बात विधायक जी के चुनावी घपले की तो वो तो उन्हें करना ही पड़ेगा क्योंकि वो जिस दल में हैं उनके चुनाव जीतने का तरीक़ा ही यही है.
उप्र के एक सत्ताधारी दल के विधायक जी के अपमान की सच्ची वजह ये है कि वो सत्ता पक्ष के विधायक होने से पहले एक पीडीए हैं और दूसरी तरफ़ हमला करनेवाले प्रभुत्ववादी। और रही बात विधायक जी के चुनावी घपले की तो वो तो उन्हें करना ही पड़ेगा क्योंकि वो जिस दल में हैं उनके चुनाव जीतने का… pic.twitter.com/AwMU0lQnQ3
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 14, 2024
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, लखीमपुर की अर्बन कॉ-ओपरेटिव बैंक के पदाधिकारियों का चुनाव होना था. इसके लिए बीते 9 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने के दौरान बैंक के मुख्यालय में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया और उसके बाद उनके साथियों ने बीजेपी विधायक को बुरी तरह पीटा था.
बीजेपी ने जारी किया है कारण बताओ नोटिस
इस मामले में बीजेपी के प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने अवधेश सिंह, उनकी पत्नी और पूर्व कॉ-ओपरेविट बैंक की अध्यक्ष पुष्पा सिंह, बीजेपी सदस्य अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस मामले में अबतक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में तीन शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.