गौरेला : जिले में प्रेमी जोड़े की फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई .वही मामले की सूचना पर गौरेला पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल मामला गौरेला थाना क्षेत्र के नेवसा का है जहाँ मदरवानी के रहने वाले (प्रिया बदला हुआ नाम) और (आकाश बदला हुआ नाम) दोनो रविवार रात घर से निकले और खेत में लगे पेड़ में एक साथ दोनों नें खुदखुशी कर ली.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
लेकिन दोनों ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया यह पता नहीं चला. सुबह फांसी के फंदे में लटकती लाश को देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दिया है, मिली जानकारी के अनुसार गौरेला थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत नेवसा के मंदरवानी निवासी युवक युवती रात के समय घर से खाना खाकर परिजनों को बिना बताये कहीं चले गए.
परिजन दोनो का आसपास पता तलाश किये लेकिन कही पता नहीं चला.वहीं सुबह जब परिजनों को जानकारी मिली कि नेवसा गांव के खेत के पास पेड़ में फांसी के फंदे पर लटकते युवक युवती की लाश मिली है, तो परिजनो के होश उड़ गए जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.