उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रामलीला मंचन के दौरान राम और रावण का किरदार निभाने वाले कलाकार अचानक मंचन के दौरान भिड़ गए. उनका एक-दूसरे को धक्का देते हुए का दृश्य कैमरे में कैद हो गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के बाद रावण की भूमिका निभाने वाले श्रवण कुमार ने बताया कि वह एक दुर्घटना थी. मंच पर बिछी कालीन काफी चिकनी थी, इस वजह से पैर फिसल गया था. इस दौरान दोनों के धनुष आपस में फंस गए थे, जिससे राम के किरदार मंच पर गिर गए और किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अमरोहा जिले की औद्योगिक नगरी गजरौला का यह पूरा मामला है. इलाके के सलेमपुर गांव में रामलीला का मंचन किया जा रहा था और मोबाइल से तमाम लोग मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के जरिए लाइव दिखा रहे थे. इसी बीच, अचानक राम और रावण एक दूसरे से भिड़ते दिखाई दिए और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
घटना 13 अक्टूबर की बताई जा रही है और जब वीडियो वायरल हुआ तो ‘रावण’ ने घटना पर सफाई देते हुए चिकनी कालीन से पैर फिसलने का दावा किया. और तो और, राम और रावण के धनुष आपस में फंसने को गिरने की वजह बताया है. फिलहाल रावण के किरदार की सफाई के बावजूद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं पड़ रहा है. लेकिन राम का रोल प्ले करने वाले अभी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.
‘रावण’ का बयान
रावण की भूमिका निभाने वाले श्रवण कुमार ने कहा, ”हमारे दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं हैं. हम पिछले ग्यारह दिनों से साथ में काम कर रहे हैं. हमारे गांव की ही रामलीला कमेटी है और सभी मिल-जुलकर मंचन करते हैं. पिछले 100 वर्षों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है. सोशल मीडिया का जमाना है. मोबाइल से कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल की है, जबकि कालीन चिकनी होने की वजह से पैर रपट गया था और धनुष घुंडीदार थे. दोनों धनुष आपस में फंस गए, जिससे जो राम थे वो गिर गए. हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है.