उत्तर प्रदेश : इटावा में एसएसपी के द्वारा एक छात्रा को अपनी कुर्सी देकर एक दिन का एसएसपी बनाया. एसएसपी बनने के बाद छात्रा ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और जल्द समाधान होने का आश्वासन दिया.
शीतल ने एसएसपी बनकर सुनी समस्याएं
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इटावा जिले की पुलिस अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर महिलाओं,छात्राओं, युवतियों को सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दे रही हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बना रही हैं. ऐसा ही कुछ मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में देखने को मिला. जहां पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा छात्रा शीतल को 1 दिन का एसएसपी बनाया गया. एसएसपी बनने के छात्रा ने फरियादियों की समस्याओं को सुनने का काम किया तो वही संबंधित थाना अध्यक्षों को फोन करते हुए जनता की समस्याओं का जल्द ही समाधान कराने के आदेश दिए.
एसएसपी बनकर छात्रा हुई खोज
छात्रा शीतल के बारे में पता चला कि वह 11वीं की छात्रा है और स्कूल में उनके द्वारा टॉपर किया गया है. शीतल ने अपनी इच्छा को जाहिर करते हुए बताया है कि वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं. इसके लिए वह काफी पढ़ाई और मेहनत करेंगी. शीतल ने बताया कि हमारे पास आपराधिक मामलों से जुड़ी समस्याएं आई थी जिसमें कुछ लोगों के द्वारा बताया गया था कि मारपीट के मामले में झूठा फसाया जा रहा है इस मामले को लेकर संबंधित थाना अध्यक्ष को आदेश दिए गए और जांच कर कर जल्द निस्तारण की बात कही गई.
छात्रा को एसएसपी ने ₹5000 की चेक से नवाजा
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए समय पर अधिकारियों के द्वारा उनको अपना एक दिन के लिए पद दिया जाता है. मेरे द्वारा भी छात्रा को एक दिन का एसएसपी बनाया गया था. यहां जिले से जुड़ी पुलिस से संबंधित कई फरियादी आए थे तो वही एक फिरोजाबाद से भी मामला आया था. पूरे मामले को शीतल के द्वारा गंभीरता से लिया गया और उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा.