CTET December Registration 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) के लिए कल 16 अक्टूबर 2024 आवदेन की अंतिम तिथि है। शिक्षक बनना चाह रहे जिन युवाओं ने आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। दिसंबर सत्र की सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर को होगी। अगर किसी शहर में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है तो परीक्षा 15 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है।
कितने होने चाहिए न्यूनतम मार्क्स
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है।
CTET मिनिमम पासिंग मार्क्स – जनरल कैटेगरी के लिए 150 में कम से कम 90 अंक (60 प्रतिशत ) आने चाहिए, जबकि एससी, एसटी के लिए 150 में से 82 अंक (55 फीसदी ) आने चाहिए।
सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस –
जनरल व ओबीसी
पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 1000 रुपये
दोनों पेपरों के लिए – 1200 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग
पेपर-1 या पेपर-2 के लिए – 500 रुपये
दोनों पेपरों के लिए – 600 रुपये