शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे, कि क्या छोटी सी बात पर कोई अपनी जान भी ले सकता है. हालांकि आजकल के युवा किस बात पर भड़क जाएं और किस तरह का खौफनाक कदम उठा लें, कुछ कहा नहीं जा सकता है. शहडोल के जैतपुर में भी एक युवती ने जरी सी बात पर खौफनाक कदम उठा लिया.
कंघी करने से मना किया मना, ले ली खुद की जान
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के झींक बिजुरी चौकी के अंतर्गत आने वाले कुटेला गांव का है. जहां इस गांव के रहने वाली 20 साल की युवती आरती उर्फ गुड्डी रात में कंघी कर रही थी. जब मां ने देखा तो देर शाम बालों में कंघी करने से मना किया. इस बात पर 20 साल की युवती इतनी नाराज हो गई कि गुस्से में लाल होकर घर से बाहर निकल गई. इसके बाद लगभग 3 किलोमीटर दूर पथरिया टोला के जंगल में उसका शव मिला.
मृतका के पास मिली आपत्तिजनक चीजें
जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को घटनास्थल पर मृतका के पास से कुछ आपत्तिजनक चीजें भी मिली है. जिससे युवती के सुसाइड की वजह कुछ और भी हो सकती है. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. युवती ने सुसाइड किस कारण से किया है, ये वजह भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.
शहडोल पुलिस ने कर रही जांच
इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान का कहना है कि ‘युवती के सुसाइड की जानकारी मिलने पर झींक बिजुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया मृतका की मां ने बताया है कि रात में कंघी करने से बेटी को मना किया था, जिसके बाद बेटी इस स्थिति में मिली.’