संदेशखाली में CBI की सर्चिंग, कई जगह हथियार-गोला बारूद बरामद, NSG कमांडो भी पहुंचे

CBI ने शुक्रवार 26 अप्रैल को संदेशखाली में कई जगहों पर सर्चिंग की. इस दौरान जांच एजेंसी विदेशी पिस्टल समेत कई हथियार, बम और गोला-बारूद बरामद किया. इसके बाद NSG कमांडो भी संदेशखाली पर पहुंचे. NSG टीम भी तलाशी अभियान चला रही है.

अधिकारियों ने बताया कि यह सर्चिंग 5 जनवरी को शाहजहां शेख के घर दबिश देने गई ED की टीम पर हमले से जुड़ी है. ED की टीम 5 जनवरी को राशन घोटाला मामले में शाहजहां के ठिकानों पर रेड करने गई थी.

उस दिन करीब एक हजार लोगों की भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें ED के तीन अधिकारी घायल हो गए थे. एजेंसी के एक डिप्टी डायरेक्टर ने बशीरहाट एसपी से इसकी शिकायत की थी.

मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने CBI को FIR दर्ज करने का आदेश दिया था. इसी मामले की जांच में CBI को संदेशखाली में हथियारों का बड़ा जखीरा छिपा होने का इनपुट मिला था. CBI से जांच कराने के निर्देश के खिलाफ बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है. इस पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी.

कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार 25 अप्रैल को CBI ने संदेशखली में जमीन हड़पने और महिलाओं के खिलाफ यौन शोषण केस में पहली FIR दर्ज की. मामले में पांच आरोपियों के नाम शामिल हैं. हालांकि ये आरोपी कौन हैं, यह सामने नहीं आया. हालांकि, कहा जा रहा है कि ये रसूखदार लोग हैं.

कलकत्ता हाईकोर्ट ने 10 अप्रैल को संदेशखाली मामले की जांच CBI को सौंप दी थी. अपने आदेश में कहा कि CBI कोर्ट की निगरानी में जांच करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी. मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी.

संदेशखाली की महिलाओं ने 8 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं पर यौन उत्पीड़न और जबरन जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था. मामले में 3 आरोपी शाहजहां शेख, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisements
Advertisement