Left Banner
Right Banner

मीडियाकर्मी के साथ गाली-गलौच करना रेत चालक को पड़ा भारी

 

मध्यप्रदेश: सिंगरौली मंगलवार की सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच एक मीडियाकर्मी नो इन्ट्री जोन में खड़े वाहनों का फोटो खीच वीडियो बना रहा था. तभी एक रेत से भरे चालक ने मीडियाकर्मी के साथ अभद्रता करते हुये अश्लील गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी एवं मोबाईल लूटने का प्रयास करने लगा. जहां पीड़ित मीडियाकर्मी एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया. अंतत: कोतवाली पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर डम्फर चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध की है.

कोतवाली बैढ़न में चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध

दरअसल बीती रात तकरीबन 12 बजे एक हाईवा वाहन चालक ने गनियारी के आदर्श जीनियस स्कूल के सामने बाईक सवार युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया था. आरोप है कि रेत से भरे हाईवा वाहन के चालक ने इस घटना का अंजाम दिया.वही एक मीडियाकर्मी नो इन्ट्री जोन गनियारी पहुंच सड़क के किनारे खड़े वाहनों का फोटो खीच वीडियो बना रहे थे तभी रेत से भरे डम्फर वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 1671 विकास ट्रांसपोर्ट बिलौंजी के चालक ने मीडियाकर्मी पर भड़क

अश्लील गालियां एवं वाहन से कुचलकर जान से मारने की धमकी देते हुये मोबाईल छिनने का हर सम्भव प्रयास किया मीडियाकर्मी विरोध करने लगा तो वह और तैश में आ गया. इसकी लिखित शिकायत मीडियाकर्मी ने कोतवाली बैढ़न में किया. जहां पुलिस ने आरोपी रेत उम्फर चालक के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296 एवं 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है.

Advertisements
Advertisement