‘मैं वापस आऊंगा…’, एम्पलॉयी ने किया रिजाइन, मेल में बताया ऐसा प्लान कि वायरल हुआ लेटर

किसी कंपनी को छोड़कर नई कंपनी ज्वाइन करते वक्त मन में क्या ख्याल आता है? दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता है, जैसे नई जगह में सर्वाइव कर पाऊंगा या नहीं? क्या मैं इस नई ऑफिस में एडजस्ट कर पाऊंगा या नहीं? दिमाग में बहुत सारी उधेड़बुन चलती रहती है. कुछ ऐसी ही उधेड़बुन के साथ लिखा हुए एक रिजाइनिंग लेटर वायरल हो रहा है. जहां कर्मचारी ने अपनी सोच और भावनाओं को खुले दिल से शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा इस्तीफा सामने आया है, जो बाकी सबसे अलग है. घाना के एक कर्मचारी का ये लेटर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें उसने न केवल नई जॉब पर जाने की बात कही है, बल्कि ईमानदारी से ये भी लिख दिया है कि अगर वहां सब ठीक नहीं हुआ, तो वह बिना किसी हिचक के वापस आ जाएगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wall Street Oasis (@wallstreetoasis)

‘मैं वापस आऊंगा’
इंटरनेट की दुनिया में ये रिजाइनिंगनेशन लेटर पर लोग चर्चा कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पेज Wall Streat Oasis पर इसे शेयर किया गया है, जिसमें कर्मचारी नई जॉब के लिए जा रहा है. लेकिन उसके पास एक बैकअप प्लान भी है. लेटर में वो कहता है कि वहां अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक नहीं रहा, तो वापस आने के लिए तैयार है.

ये बस दरवाजे खुले रखना चाहता है

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस लेटर को लेकर रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग इसकी सरलता और ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं, जबकि अन्य इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. किसी के मुताबिक, ये शख्स बेहद प्रैक्टिकल है. लाइफ में या प्रोफेशनल लाइफ में हर दरवाजे को खोले रखना चाहिए. ये बस चाहता है कि कोई दरवाजा बंद न हो. वहीं, किसी का कहना है कि इस शख्स के कॉन्फिडेंस की तारीफ करनी चाहिए. इसने रिजाइनिंगनेशन लेटर में भी अपनी इनसिक्योरिटी जाहिर कर दी. इसे एक स्मार्ट कदम माना जा सकता है.

Advertisements