सीएम विष्णुदेव साय से बिहार के वन एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने की सौजन्य मुलाकात

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बुधवार को यहां मंत्रालय महानदी भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में बिहार के वन एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सौजन्य मुलाकात की. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री ने डॉ कुमार का छत्तीसगढ़ में हार्दिक स्वागत किया. डॉ कुमार आज से राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले 27 वें अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होने रायपुर आए हैं. वह छत्तीसगढ़ की लघु वनोपज खरीदी व्यवस्था और धान उपार्जन व्यवस्था का भी जायजा लेंगे.

 

ये खबर भी पढ़ें

साय कैबिनेट की बैठक में हुए कई बड़े फैसले, प्रदेश में 14 नवंबर से की जाएगी धान की खरीदी

Advertisements
Advertisement