दोस्त से लड़ाई के बाद उड़ाई विमानों में बम की अफवाह, छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया नाबालिग

मुंबई पुलिस ने बुधवार को छत्तीसगढ़ से एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जिस पर विभिन्न एयरलाइनों को बम की झूठी धमकी देने का आरोप है. पुलिस का कहना है कि उन्हें मुंबई आने वाली कुछ उड़ानों में बम की धमकियों की शिकायतें मिली थीं. ये धमकियां कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से की गई थीं.

जांच के दौरान यह पाया गया कि ये पोस्ट छत्तीसगढ़ के एक नाबालिग ने की थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके माता-पिता को जानकारी देने के बाद उसे जुविनाइल जस्टिस बोर्ड के सुपुर्द कर दिया.

मित्र से पैसे को लेकर था विवाद

शुरुआती जांच में यह सामने आया कि नाबालिग और उसके मित्र के बीच पैसे को लेकर विवाद था. इस विवाद के चलते, नाबालिग ने अपने मित्र की फोटो का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट किए. विभिन्न मामलों को लेकर तीन FIR दर्ज की गई हैं.

फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इस मामले का संबंध हाल ही में प्राप्त अन्य झूठे बम धमकी के मामलों से है. पिछले तीन दिनों में, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर चल रही लगभग दर्जन भर भारतीय उड़ानों को झूठे बम धमकी मिली हैं.

एयरपोर्ट्स पर बढ़ाई गई सुरक्षा

इस मामले ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और एयरपोर्ट्स पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस घटना ने सुरक्षा और यात्री सुरक्षा के संदर्भ में चिंता बढ़ा दी. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या नाबालिग द्वारा की गई धमकी का उद्देश्य उसके मित्र को बदनाम करना था या इसके पीछे कोई अन्य कारण था.

कनाडा से विवाद के बाद विमानों को मिली धमकियां

हाल ही में कनाडा के साथ संबंध बिगड़ने के बाद एयर इंडिया की एक दर्जन विमानों को बम की धमकी मिली थी. इसके बाद हवा में उड़ान भर रहे विमानों को आनन-फानन में आसपास के एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था. इसके पीछे किसका हाथ थी, यह तो अभी साफ नहीं है, लेकिन पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement