हरदोई : जिले की सवायजपुर तहसील में तहसीलदार और एसडीएम के पद पर तैनात रहीं अरुणिमा श्रीवास्तव का एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह बैक डेट में किए दाखिल खारिज के आदेश को फाइल से गायब करने के बदले 10-20 और हजार तक खर्च करने की बात कह रही हैं. हालांकि ऑडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं. एसडीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर शिकायत की गई जिसकी जांच चल रही है.
पूरा मामला सवायजपुर तहसील से जुड़ा हुआ है, जिसमें आरोप है कि एसडीएम के पद पर पदोन्नत होने के बाद अरुणिमा श्रीवास्तव ने बैक डेट में दाखिल खारिज से संबंधित पत्रावली पर हस्ताक्षर किए थे. एसडीएम के पद पर पदोन्नति होने से पहले अरुणिमा श्रीवास्तव सवायजपुर में ही तहसीलदार के पर पद पर कार्यरत थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
तहसील क्षेत्र के डिघासर और बरौली गांव की भूमि संबंधी दाखिल खारिज का बैक डेट में आदेश किया था, मामला खुलने पर ग्रामीणों ने अरुणिमा श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से प्रकरण की शिकायत की.
बृहस्पतिवार को वायरल हुए आडियो में वर्तमान समय में सण्डीला तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात अरुणिमा श्रीवास्तव एक बाबू से दाखिल खारिज से संबंधित आदेश रिकॉर्ड रूम में रखी फाइल से गायब करने के बदले पर 10-20 और 50 हजार रुपए तक खर्च करने की बात कहती सुनाई पड़ रही हैं. यह ऑडियो और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद प्रकरण की जांच एडीएम प्रियंका सिंह कर रही हैं.